फ्लॉप से त्रस्त आये अक्षय, अब साउथ में सफलता की तलाश


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इस साल आई सेल्फी भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाई थी, खैर अक्षय ने हार नहीं मानी. वह एक नई फिल्म के साथ दस्तक देने जा रहे हैं..!

एक-डेढ़ साल में कोई ऐसी फिल्म याद है आपको अक्षय कुमार की जो हिट रही हो? सूर्यवंशी शायद आखिरी ही थी जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। नहीं तो फिर चाहे वो सम्राट पृथ्वीराज हो या रक्षा बंधन, राम सेतु, बच्चन पांडे सभी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। बैक-टू-बैक पिटने के बाद हालत ये हो गई थी कि मेकर्स ने कठपुतली को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया था। जिसने थोड़ी बहुत इज्जत बचा ली थी। इस साल आई सेल्फी भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाई थी। खैर अक्षय ने हार नहीं मानी। वह एक नई फिल्म के साथ दस्तक देने जा रहे हैं।

अक्षय कुमार अब तमिल फिल्म सोरई पोत्र के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग मूवी का पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट बताई है। इस मूवी अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल अहम भूमिका में नजर आएंगे।

हालांकि अभी इस मूवी का नाम क्या होगा, ये तय नहीं हुआ है। मगर 1 सितंबर 2023 को ये वर्डवाइड इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। अब का खून फैजल की माफिक खौल सिनेमा में रिलीज कर दी जाएगी। अभी इसे प्रोडक्शन नंबर 27 से अक्षय कुमार की इस फिल्म की अनाउंसमेंट सुनते ही कुछ लोगों उठा। उन्होंने एक-से-एक कमेंट से एक्टर की धुलाई कर दी।