समंदर किनारे इतराती दिखीं कियारा, हनीमून को लेकर उठे सवाल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कियारा ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर बीच साइड की कई फोटोज शेयर कीं..!

कियारा आडवाणी इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। इनमें वह काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। हालांकि कियारा की फोटोज पर कमेंट करने वाले फैंस ने सिद्धार्थ को ज्यादा याद किया। कई फैंस ने तो यहां तक पूछा कि क्या आप हनीमून पर गए हैं?

कियारा ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर बीच साइड की कई फोटोज शेयर कीं। इनमें वह व्हाइट टर्टलनेक बॉडी सूट में नजर आ रही हैं। इसे उन्होंने स्लिट टाई- डाई प्रिंट स्कर्ट के साथ पेयर किया है। फोटो के साथ कियारा ने लिखा, बीच प्लीज़ | अब तक इस फोटो को 2 करोड़ से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और छह हज़ार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए ।