Bollywood Actor सुशांत सिंह केस में Ex-Girlfriend अंकिता लोखंडे का नया खुलासा


स्टोरी हाइलाइट्स

Bollywood Actor सुशांत सिंह केस में Ex-Girlfriend अंकिता लोखंडे का नया खुलासा Bollywood Actor सुशांत सिंह राजपूत  खुदकुशी मामले में उनकी Ex-Girlfriend अंकिता लोखंडे का बयान सामने आ रहा है। अंकिता लोखंडे ने सुशांत के निधन के महीनों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। बिहार पुलिस ने अंकिता लोखंडे का बयान दर्ज किया है। अंकिता ने सुशांत से Whatsapp Chat  पुलिस को दिए हैं।  सूत्रों की मानें तो सुशांत सिंह, रिया के साथ रिश्ते से खुश नहीं थे। वो रिया के साथ रिश्ता खत्म करना चाहते थे। सुशांत सिंह  ने अपने जन्मदिन पर अंकिता लोखंडे से पूरा हाल बयां किया था। अंकिता का सुशांत से बात करना रिया को पसंद नहीं था।  सूत्रों के अनुसार, अंकिता ने बताया कि रिया, सुशांत को परेशान करती थी। अंकिता, सुशांत के निधन के बाद दो बार पटना गई थीं। उन्होंने सुशांत की बहनों को सारी डिटेल दी थी। सुशांत ने कभी अंकिता को डिप्रेशन की बात नहीं बताई।