Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर किसान गुट और पुलिस के बीच मुठभेड़


स्टोरी हाइलाइट्स

Crowds of villagers are shouting slogans along the Singhu border adjacent to Delhi. The police tried to convince the villagers, but they did not agree.

सिंघु बॉर्डर पर अचानक किसानों का विरोध करते हुए भीड़ ने नारेबाजी की और हाईवे खाली करने की मांग की। मामला उस समय और भी गंभीर हो गया जब उस वहां पत्थरबाजी शुरु हो गयी। भीड़ ने इस बीच किसानों के टेंट उखाड़ना भी शुरु कर दिये। इस झड़प में दिल्ली पुलिस का एक एसएचओ घायल हो गया है। https://twitter.com/ANI/status/1355073787226587139?s=20 https://twitter.com/ANI/status/1355069771289481217?s=20 https://twitter.com/ANI/status/1355082037959352327?s=20 यहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स थी, लेकिन 200 के लगभग लोग यहां पहुंचे और पत्थरबाजी हुई। सूत्रों के अनुसार भीड़ में मौजूद लोग अपने आप को किसी संगठन का बता रहे थे। हालात बिगड़ते देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। बता दें कि सिंघु पर हजारों किसान पिछले 2 महीने से मौजूद हैं।