गुजरात निकाय चुनाव: BJP की बड़ी जीत, पीएम बोले, लोग पार्टी के विकास के एजेंडे के साथ..


स्टोरी हाइलाइट्स

Prime Minister Narendra Modi has expressed happiness over winning a big victory in the Gujarat civic elections............

गुजरात निकाय चुनाव: BJP की बड़ी जीत, पीएम बोले, लोग पार्टी के विकास के एजेंडे के साथ.. गुजरात निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य की जनता बीजेपी के विकास के एजेंडे के साथ खड़ी है. मोदी ने कहा, गुजरात में नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के परिणाम से यह स्पष्ट होता हैं कि गुजरात बीजेपी के विकास के साथ है. मैं बीजेपी के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह के लिए गुजरात के लोगों को नमन करता हूं. https://twitter.com/narendramodi/status/1366725010161684488?s=20 अगर चुनाव के 5:30 बजे तक के नतीजों के हिसाब से आंकड़ो की बात करे तो, नगर पालिका की 2720 सीटों में से बीजेपी ने 1948, कांग्रेस ने 351, निर्दलीय 160, आप और बीएसपी के छह - छह उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. वहीं 24 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. तालुका पंचायतों की 4774 सीटों में से 3018 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस मात्र 1121 सीटों पर जीती है. आम आदमी पार्टी ने 28 और बीएसपी ने चार सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं जिला पंचायतों में बीजेपी ने अब तक 733 सीटें और कांग्रेस ने 351 सीटें जीती हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि तीनों स्थानीय निकायों में कुल 8,474 सीटें हैं.