स्टोरी हाइलाइट्स
कोरोना संक्रमण चलते उत्तराखंड में सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 1 जून तक बढ़ा दिया है. फिर भी हरिद्वार में बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं.
हरिद्वार: हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़, कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां
कोरोना संक्रमण चलते उत्तराखंड में सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 1 जून तक बढ़ा दिया है. फिर भी हरिद्वार में बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं. हरिद्वार में हर की पौड़ी पर लोगों का हुजूम लगा हुआ है. लोगों द्वारा कोविड नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है. बिना पालन के लोग यहां गंगा स्नान के लिए इकट्ठा हो रहे हैं.
उत्तराखंड सरकार द्वारा सीमाओं पर कोविड की जांच की जा रही है. सीमाओं पर लोगों की नेगेटिव हैं या पॉजिटिव की जांच हो रही है उसके बावजूद हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इससे भी गंभीर बात यह है कि हर की पौड़ी और इसके आसपास के क्षेत्र में ना तो कोई प्रशासन की टीम है और ना ही कोई पुलिसकर्मी नजर आ रहा है. लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील के लिए यहां को सरकारी कर्मचारी मौजूद नहीं है.