हरियाणा: बीजेपी की जिला स्तरीय बैठक से पहले किसानों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, किसानों ने तोड़े बैरिकेडिंग..


स्टोरी हाइलाइट्स

हरियाणा के यमुनानगर में आज बीजेपी की जिला स्तरीय बैठक से पहले किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने अलग-अलग सड़को पर मोर्चाबंदी करके

हरियाणा: बीजेपी की जिला स्तरीय बैठक से पहले किसानों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, किसानों ने तोड़े बैरिकेडिंग..   हरियाणा के यमुनानगर में आज बीजेपी की जिला स्तरीय बैठक से पहले किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने अलग-अलग सड़कों पर मोर्चाबंदी करके बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे बाजी की और बीजेपी नेताओं के काफ़िले को रोकने का प्रयाश भी किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाए तो किसान बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ते चले गए. पुलिस और किसानों के बीच काफ़ी देर तक झड़प भी हुई.     स्थानीय प्रशासन ने बताया कि, ' कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का यहां पर दोरा था, वह एक बैठक में शामिल होने भी आए थे. इस बैठक में स्थानीय विधायकों और मंत्रियों को भी शामिल होना था. इस बैठक की सूचना मिलते ही किसानों ने पहले ही आगाह किया था कि वह इसका विरोध करेंगे और किसी भी कीमत पर ये कार्यक्रम नहीं होने देंगे."   https://twitter.com/AHindinews/status/1413761374950281217?s=20   इस जिला स्तरीय बैठक में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री कंवर लाल गुज्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनलाल सहित और भी कई नेता वहा पहुचें थे. स्थानीय किसानों ने नए कृषि कानूनों का विरोध जताने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग तक तोड़ दी.   22 जुलाई से 200 किसान संसद के पास देंगे धरना :     हाल ही में नेता राकेश टिकैत ने अपने बयान में कहा कि, 22 तारीख से हमारा दिल्ली जाने का प्रोग्राम रहेगा. वहा 22 जुलाई से संसद सत्र शुरू होने वाला है. 22 जुलाई से रोज हमारे 200 व्यक्ति संसद के पास धरना देंगे. आपकों बता दें कि, यह किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सैकड़ों किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले साल 26 नवंबर से बैठे हुए हैं. आंदोलनकारी किसानों की मांग है कि बिना शर्त नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.