जजपा नेता दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी अपने भाई की शादी में जमकर डांस किया। शादी समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे। अलावा इसके हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समेत कई मंत्री भी शादी समारोह में शामिल हुए।
हरियाणा सरकार के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल सहित कई अन्य राजनीतिक हस्तियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिग्विजय के पिता अजय चौटाला ने सभी का स्वागत किया। वहीं इनेलो सुप्रीमो और दिग्विजय के दादा ओमप्रकाश चौटाला और चाचा अभय सिंह चौटाला शादी में नहीं पहुंचे।