कोरोना न्यूज़: कोरोना के संक्रमित हुए कई आईपीएस और आईएएस अफसर


स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना न्यूज़: कोरोना का बम पुलिस मुख्यालय और पीसीसीएफ मुख्यालय में भी फूटा है. इसमें कई सीनियर आईपीएस आईएफएस की चपेट में आ गए हैं.जानकारी के मुताबिक....

कोरोना न्यूज़: कोरोना के संक्रमित हुए कई आईपीएस और आईएएस अफसर   कोरोना के संक्रमित हुए कई आईपीएस और आईएएस अफसर गणेश पाण्डेय भोपाल. कोरोना का बम पुलिस मुख्यालय और पीसीसीएफ मुख्यालय में भी फूटा है. इसमें कई सीनियर आईपीएस आईएफएस की चपेट में आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम समेत कई अफसर हुए कोरोना पॉजिटिव हो गए है. इसी प्रकार पुलिस मुख्यालय पीएचक्यू प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा आईपीएस नवनीत भसीन कोरोना संक्रमित हुए. योजना एआईजी निश्छल झारिया, एसएएफ आईजी रश्मि अग्रवाल भी कोरोना चपेट में आ गई है. पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक से पुलिस अफसर औऱ कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. कोरोना से बचाव के लिए पीएचक्यू थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एंट्री मिल रही है. *ईओडब्ल्यू मुख्यालय में भी संकट के बादल* ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा, एडीजी मो. शाहिद अवसार, एसपी राजेश मिश्रा समेत कई अफसर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. भोपाल एडीजी ए साईं मनोहर ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक बंद किया गया. *पीसीसीएफ मुख्यालय पर भी कोरोना की छाया* प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुख्यालय सतपुड़ा में भी कई आईएफएस अधिकारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक बिंदु शर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय शुक्ला, राज्य मंत्रालय वल्लभ भवन में पदस्थ ओएसडी संजय मुहर्रिर, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अतुल श्रीवास्तव और एके मिश्रा सहित आधा दर्जन अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुख्यालय में अधिकारियों में दहशत है और वे वर्क-टू-होम तर्ज पर काम कराने की मांग की है. एक तेजतर्रार और दबंग महिला आईएफएस अफसर ने कहां है कि सतपुड़ा भवन में कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन किया जा रहा है.