ओरिजिनल शिक्षक, छात्र और चीफ गेस्ट के बिना मना आईआईटी बॉम्बे का दीक्षांत समारोह,1255 छात्रों के 3डी अवतारों ने ली डिग्री 


स्टोरी हाइलाइट्स

 ओरिजिनल शिक्षक, छात्र और चीफ गेस्ट के बिना मना आईआईटी बॉम्बे का दीक्षांत समारोह,1255 छात्रों के 3डी अवतारों ने ली डिग्री  इस कोरोना संकट में जिधर बड़े इस्तर के प्रोग्राम करने पर बेन लगा है और उसको करना भी जरुरी हो तो कुछ न कुछ अलग करना पड़ेगा| ये बात को सही साबित करके दिखया आईआईटी बॉम्बे के students ने क्योंके कहा जाता है "आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है"| इसी परेशानी के बीच आईआईटी बॉम्बे ने रविवार को 58वां दीक्षांत समारोह वर्चुअल रियलिटी (VR) तकनीक से आयाेजित किया। 1255 से ज्यादा छात्र घराें में थे और खुद के एनिमेटेड अवतार काे आभासी मंच पर एनिमेटेड निदेशक सुभाषिस चाैधुरी से डिग्रियां लेते देख रहे थे। मेडल चीफ गेस्ट नोबेल विजेता डंकन हाल्डेन के 3-डी अवतार ने प्रदान किए। कहा जा रहा है की दुनिया में पहली बार वर्चुअल रियलिटी तकनीक दीक्षांत समारोह हुआ है| इस दीक्षांत समारोह में 20 विशेषज्ञ छात्रों ने 5000 घंटे तैयारी की, मोबाइल ऐप भी बनाया| इस दीक्षांत समारोह ने देश और आईआईटी के 62 साल के इतिहास को बदल कर ये समारोह करके दिखया| पहली बार है, जब दीक्षांत समाराेह इस तरह हुआ। आईआईटी का दावा है कि दुनियाभर में कई दीक्षांत समाराेह ऑनलाइन हुए, लेकिन इस तरह काेई नहीं हुआ। सभी छात्र एक माेबाइल ऐप के जरिए समाराेह से जुड़े थे। [embed]https://youtu.be/B_jFf8B2DGY[/embed] चीफ गेस्ट का संबाेधन भी वर्चुअल निदेशक चाैधुरी के मुताबिक, महामारी के बीच भी हम छात्रों को अविस्मरणीय अनुभव देना चाहते थे। भाैतिकी के 2016 के सह नाेबेल विजेता प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के प्राे. हाल्डेन ने वर्चुअली संबाेधित किया। कहा- इससे दुनिया को सीख लेने की जरूरत है। समारोह के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद छात्रों के डिजिटल अवतार तालियां और सीटी बजाते रहे। 20 विशेषज्ञ छात्रों ने 2 महीने तैयारी की। 5000 घंटे मेहनत की। कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से माेबाइल ऐप डेवलप किया। एक दिन पहले पैरेंट्स के लिए वर्चुअल कैंपस टूर आयाेजित किया। समारोह यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और डीडी सहयाद्री पर टेलीकास्ट। IIT Bombay Convocation,Teacher, Student, Chief Guest, 3D Avatars , Degree