Viral Video 2023: आज के इस डिजिटल दौर में सोशल मीडिया भी बड़े ही ग़जब की चीज हैं. यहां रोजाना कई वीडियो वायरल होते है. कुछ वीडियो तो यूजर्स को इतने पसंद आते हैं कि वह उन्हें जमकर लाइक और शेयर भी करते है.
हाल ही में ऐसा ही एक फनी (Funny Video) वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी वायरल हैं. वीडियो को देख पहली नज़र में तो आप भी कुछ समझ नहीं पायेंगे. लेकिन हां वीडियो को थोड़ा आगे जाकर देखने पर सब साफ़ समझ में आ रहा हैं.
देंखे वायरल वीडियो:
चमकदार गेट में खुद को दूसरी भेड़ समझ किया हमला-
दरअसल, घर के मुख्य द्वार पर लगे चमकदार गेट में जब एक भेड़ खुद को देखती है तो वह उसे दूसरी भेड़ समझकर उससे भिड़ जाती है. वह कुछ कदम पीछे लेकर तेजी से दरवाजे पर आकर उसे टक्कर मारती है.
इस टक्कर के बाद भी उसे कुछ समझ नहीं आता है. क्योंकि आगे भी वह चमकदार गेट में खुद को दूसरी भेड़ समझ कर हमला जारी रखती है. जिसने भी ये वीडियो देखा वह अपनी हँसी बिल्कुल भी नहीं रोक पाया. कई यूजर्स तो इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर कर रहें हैं.
यूजर्स को पसंद आया वीडियो -
बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को (makasar_info) नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और करीब 63 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, वीडियो पर यूजर्स की कई ज़ोरदार कमेंट भी सामने आई हैं. एक यूजर ने लिखा, मकान मलिक का गेट गया कम से..! तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सस्ता नशा कर लिया लगता है.