इजराइल व हमास जंग शुरू हुए 17 दिन हो चुके हैं। हमास इजरायल के शहरों पर छुप-छुपकर रॉकेट दागने से बाज नहीं आ रहा है और इजराइल भी पलटवार कर रहा है। इस बीच अब उस घटना का एक नया वीडियो सामने आ गया है, जिस घटना के बाद जंग शुरू हुई थी।
7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल के नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुए आतंकी हमले से जुड़े वीडियो में दिख रहा है कि हमास के आतंकियों ने इजरायलियों पर बर्बरता की, बेरहमी से उनकी जान ली। चौड़ी सड़क पर कारों को इस तरह से खड़ा किया गया है कि पूरी सड़क ही ब्लॉक हो गई व हमास के आतंकी एक खुली जीप में बैठकर आये और ताबड़तोड़ फायरिंग की। अब लेबनान पर आक्रामक हुआ इजराइल इधर हमास के बाद अब इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
इजरायल ने गाजा में हमास और दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया इसमें लेबनान में हिज्बुल्ला कमांडर मारा गया। हिज्बुल्ला से संबंधित अल-मनार टीवी ने ये दावा किया। इससे पहले इजरायल ने हमास के तोपची डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को मार गिराया था।