Jharkhand CM Oath: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दो नेता बने मंत्री


स्टोरी हाइलाइट्स

Jharkhand CM Champai Soren Oath: राज्यपाल ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. चंपई सोरेन ने सबसे पहले 1991 में सरायकेला से उपचुनाव जीता था. वे सात बार के विधायक हैं. साथ ही हेमंत सरकार में दूसरी बार मंत्री बनाए गए थे.

Jharkhand CM Champai Soren Oath: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके अलावा, कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.

हालांकि, राज्यपाल ने चंपई सोरेन को 10 दिन में बहुमत साबित करने के लिए कहा है. ईडी एक्शन के चलते झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद सीएम की कुर्सी खाली हुई थी. बता दें कि चंपई सोरेन ने सरकार बनाने के लिए बुधवार को बहुमत का दावा किया और गुरुवार शाम को राज्यपाल से दोबारा मुलाकात की थी. कई घंटों के इंतज़ार के बाद राज्यपाल की तरफ से नई सरकार बनाने के लिए न्यौता दिया गया.

विधायक हैदराबाद के लिए हुए रवाना-

झारखंड में जारी सियासी हलचलों के बीच नई सरकार को 10 दिन में बहुमत साबित करना हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को दो दिन के लिए हैदराबाद शिफ्ट किया गया है. इन विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भेजा जा रहा है. कई विधायक एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. बस कुछ ही देर में वे हैदराबाद के लिए निकल जाएंगे.

वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय आज झारखंड में प्रवेश कर रही है. ऐसे में कांग्रेस समर्थक विधायक हैदराबाद जाने के बजाय इस यात्रा में शामिल होंगे. नई सरकार के गठन को लेकर चंपई सोरेन ने राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था. इसमें खुद चंपई सोरेन, कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता का नाम भी शामिल हैं. 

शपथ ग्रहण के बाद अब ये तीनों नेता रांची में ही रुकेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन को आशंका है कि बीजेपी इन विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर सकती है. यही वजह हैं कि फ्लोर टेस्ट तक नई सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए गठबंधन के सभी विधायकों को फ़िलहाल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी हैं.

झारखंड विधानसभा का सीट समीकरण-

अगर हम झारखंड विधानसभा के सीट समीकरण की बात करें तो यहां कुल 81 सीटें हैं. इनमें JMM के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी और सीपीआई (एमएल) के एक-एक विधायक सत्ता पर क़ाबिज हैं. सत्ता पक्ष की कुल संख्या 48 है जबकि विपक्ष में बीजेपी के 26, आजसू के तीन और एनसीपी के एक विधायक हैं. वहीं, राज्य में निर्दलीय विधायकों की कुल संख्या दो है.