मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 8 महीने बाकी हो, पर बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. कल कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरी तो वहीं आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल दौरे पर हैं.
जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर भवन निर्माण का भूमिपूजन करने के बाद दोपहर 3 बजे संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लिया.
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रों में आज भूमि पूजन करने का जो मुझे सौभाग्य मिला. हम कितने भाग्यशाली हैं कि भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. आज हमें उन कार्यकर्ताओं को भी याद करना चाहिए जिन्होंने चार-चार पीढ़ियां खपा दी, तब जाकर भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी.
नड्डा बोले, प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हर जिले में भाजपा का एक अच्छा कार्यालय बने और आपको जानकर खुशी होगी 290 कार्यालय बन चुके हैं, 115 कार्यालय बन रहे हैं और 123 कार्यालय के लिए जमीन ले ली गई है और इन पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा.
पार्टी कार्यालय का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा, भोपाल का यह कार्यालय हमारा Most Modern कार्यालय होगा. यह हमारा ऑफिस नहीं है, यह हमारा संस्कार केंद्र है. यहां आकर हमारा कार्यकर्ता संस्कार लेता है. अपने जीवन को कैसे विचार के लिए लगाकर खपा दिया जाता है ऐसा वो संस्कार लेकर यहां से जाता है.
उन्होंने आगे कहा, भाजपा का कार्यकर्ता समर्पित भाव से काम कर रहा है, सरकार भी समर्पित भाव से काम कर रही है. आपके उत्साह को देख मैं कह सकता हूं कि यह जोश आने वाले समय का संदेश दे रहा है कि- एक बार फिर भाजपा.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नड्डा बोले, आज विरोधी भी हमसे टकराने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं, यह भाजपा की ताकत है. यह समय विरोधियों की हालत खराब करने का समय है. मैं सभी बूथ कार्यकर्ताओं से आग्रह करूंगा कि आप तर्क, विषय और मुद्दों के आधार पर जनता के बीच में जाइए, जनता आपका इंतजार कर रही है.
नड्डा ने आगे कहा, मैं शिवराज जी को बधाई देना चाहूंगा, मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने 'प्रवासी दिवस' कार्यक्रम के लिए इंदौर शहर को चुना और दुनिया के नक्शे पर इंदौर और मध्य प्रदेश और अधिक मजबूती के साथ स्थापित हुआ.
विकास कार्यों का जिक्र करते हुए नड्डा बोले, मध्य प्रदेश उन राज्यों में से है जहां सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज खुलने का काम हुआ है, पिछले कुछ सालों में आपको 25 मेडिकल कॉलेज मिले हैं.