कोरोना लहर : एक्सपर्ट ने बताया, कब ख़त्म होगा कोरोना, इस लहर का अंत तुरन्त? 


स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना लहर: दक्षिण पूर्व एशिया के विशेषज्ञों  ने बताया है कि कोरोना संक्रण की यह दूसरी लहर अगले 100 दिनों तक रह सकती है. उन्होंने इस ख़ास रिपोर्ट में एक बात..

कोरोना लहर : एक्सपर्ट ने बताया, कब ख़त्म होगा कोरोना, इस लहर का अंत तुरन्त?    एक्सपर्ट ने बताया, कब ख़त्म होगा कोरोना, इस लहर का अंत तुरन्त?  भारत में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण का खतरा कब खत्म होगा? यह बड़ा सवाल है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर कब तक जाएगी? इसे लेकर एक्सपर्ट ने अपनी राय सामने  रखी है। दक्षिण पूर्व एशिया के विशेषज्ञों  ने बताया है कि कोरोना संक्रण की यह दूसरी लहर अगले 100 दिनों तक रह सकती है. उन्होंने इस ख़ास रिपोर्ट में एक बात और कही है कि कोरोना की यह लहर अंतिम लहर नहीं है, ऐसी और लहरें आती रहेंगी. कोविड19 संक्रमण का खतरा इस लहर के साथ ही खत्म नहीं होगा. इसका वेग तीसरी, चौथी ऐसी कई लहरों के साथ आता रहेगा। अब कोस्चन है कि कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह कब खत्म होगा? तो एक्सपर्ट्स ने कहा है जब तक 70 फीसद आबादी को वैक्सीन नहीं मिल जाती है इसका खतरा/वेग कम नहीं होगा. यह तब तक होगा जब तक इंसानों में हर्ड इम्युनिटी बनी बन जाती। यह कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद भी कई लोगों में विकसित हो जाता है, तो कई लोगों में यह वैक्सीनेशन के बाद भी हो जाता है। ये लगातार रूप बदल रहा है। बहुत तेजी से लंग्स में फैलता है। ऐसे में लोग हल्के लक्षणों को भी नज़र अंदाज़ न करें। नया वायरस स्ट्रेन दूसरी लहर में और खतरनाक साबित हो रहा है। यही कारण है कि वैक्सीनेशन के बाद भी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। हालाकि वैक्सिन के दोनों डोज़ के बाद लोग इसे आसानी से हरा देते हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट में भी सभी बातें सामने नहीं आ रही है, कई बार, कई मामलों में रिपोर्ट कुछ और होती है और इसका असर कुछ और। गंध महसूस नहीं करना, खाने का स्वाद नहीं आना एक बड़ा संकेत है जिसे नज़र में रखना ज़रूरी है। डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम की सलाह है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो भी नियम कायदे बनाये जा रहे हैं उसका कड़ाई/सख़्ती से पालन करना जरूरी है. मास्क पहनना, उचित दूरी का पालन करना और लक्षण होने पर जांच कराना भी आवश्यक/ज़रूरी है। डॉक्टर्स ने डबल मास्क पहनने, घर मे भी निश्चित दूरी बनाने और वेंटिलेशन बढ़ाने का सुझाव दिया है। जिन लोगों ने वैक्सीन नही लगवाया है उन्हें हर हाल में इसे कराना होगा क्योंकि कोरोना के हर घर मे पहुँचने की आशंका है ऐसे में वैक्सीन और बेहतर इम्युनिटी ही इससे रक्षा करेगी।  लोगों को अच्छे भोजन, ज़्यादा वर्कआउट,वजन नियंत्रित रखने की सलाह भी दी गयी है।