देश बदल रहा है, आजादी के 75 साल बाद कश्मीर के गांव में पहुंची बिजली


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कांग्रेस के 75 सालों के शासन काल में ये गांव बिजली से अछूता रहा है..!

आज के समय में बिजली मूल-भूत सुविधों में से एक है। जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन जिसने कभी बिजली देखी ही न हो उसके लिए ये किसी अजूबे या वरदान से कम नहीं होगा। 

जी हां कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक टेथन नाम का गांव है। इस गांव के घरों में पहली बार बिजली पहुंची है। जिंदगी में पहली बार यहां बिजली पहुंची है। आजादी के 75 साल बाद इनके घरों का अंधेरा मिटा है। कांग्रेस के 75 सालों के शासन काल में ये गांव बिजली से अछूता रहा है।

वहीं 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर के लिए 80,000 करोड़ रुपये के विकास पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज के तहत कई इलाकों में विकास कार्य हो रहा है। कई मूलभूत सुविधाओं का विकास हो रहा है। इसी के तहत जम्मू-कश्मीर में भी हर स्तर तक विकास पहुंच रहा है।