ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में मध्य प्रदेश देश में चौथे स्थान पर


स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत मध्यप्रदेश देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले 17 माह .....

कोरोना  महामारी के बावजूद मध्य प्रदेश में कुल 840 एकड़ भूमि 384 इकाइयों को आवंटित की गई सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत मध्यप्रदेश देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले 17 माह में कोरोना महामारी के बावजूद मध्यप्रदेश में कुल 840 एकड़ भूमि 384 इकाइयों को आवंटित की गई है। जिसमें 11 हजार करोड़ का पूंजी निवेश और 22 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1437312378392100868?s=20 सीएम चौहान ने कहा, हम मध्य प्रदेश में कोरोना के विकट परिस्थितियों के बाद भी उद्योगों का नेटवर्क स्थापित करने में सफल रहे हैं। हमने औद्योगिक नीति को सरल बनाया है ताकि उद्यमियों को राज्य में उद्योग स्थापित करने में कठिनाई न हो और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा हों।