मध्य प्रदेश वन विभाग: कोरोना से दो आईएफएस की मौत, जंगल महकमे में शोक की लहर.. गणेश पाण्डेय


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश वन विभाग: कोरोना से अखिल भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों की मौत हो गई. इससे जंगल महकमे में शोक की लहर है.नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में..

मध्य प्रदेश वन विभाग: कोरोना से दो आईएफएस की मौत, जंगल महकमे में शोक की लहर.. गणेश पाण्डेय भोपाल: कोरोना से अखिल भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों की मौत हो गई. इससे जंगल महकमे में शोक की लहर है. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में पदस्थ अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आशीष वर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर राजधानी के जेके अस्पताल में उपचार करा रहे थे. रात में उनकी हालत बहुत नाजुक हो गई. चिकित्सकों ने प्लाज्मा की आवश्यकता बताई. आईएफएस के व्हाट्सएप ग्रुप में प्लाजमा डोनर से अपील की गई. शुक्रवार की सुबह वर्मा का निधन हो गया. इसी प्रकार सेंधवा वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) एसएस मेहता जिला चिकित्सालय बड़वानी में उपचार करा रहे थे. कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर पहले शासकीय अस्पताल सेंधवा में इलाज कराया. उनकी हालत लगातार बिगड़ने लगी, तब उन्हें जिला अस्पताल बड़वानी में रेफर किया गया. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि अखिल भारतीय वन सेवा के अधिकारी मेहता 10 दिन से उपचार करा रहे थे किंतु न तो विभाग और न ही आईएफएस एसोसिएशन ने उनकी सुध ली. जिसके बाद उचित इलाज ना मिलने के कारण उनका भी निधन हो गया.