देश में लव जिहाद का मुद्दा सरगर्म है। अब महाराष्ट्र में लव जेहाद के मामलों की संख्या को लेकर विधानसभा में सरकार को जो जवाब दिया है वह हैरान करने वाला है। साथ ही सरकार ने साफ़ किया है कि वह लव जिहाद को लेकर सख्त कदम उठाने को लेकर तैयार है।
महाराष्ट्र के महिला बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन को बताया कि राज्य में लव जिहाद के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया कि राज्य में कोई और श्रद्धा वालकर ना हो इसीलिए इंटर फेथ मैरिज कमिटी बनाई है।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया था कि उसने अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाहों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए एक समिति का गठन किया है। जनवरी तक, राज्य सरकार की इंटरफेथ मैरिज फैमिली कोऑर्डिनेशन कमेटी को इंटरफेथ मैरिज के 152 मामलों की जानकारी मिली है।