सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह की बातें वायरल हो रही हैं. एक पुरानी शादी की चर्चा भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. बता दें कि मुंबई के गोवंडी में कई साल पहले एक शादी थी. जहां सामान्य शादी की तरह दूल्हा दुल्हन से शादी कर अपने घर ले आया, लेकिन हनीमून के दौरान उसे पता चला कि दुल्हन लड़की नहीं, बल्कि लड़का है. हालांकि इस मामले के ख़ुलासे के बाद मोहल्ले में हंगामा मच गया और हर तरफ इस शादी की चर्चा होने लगी.
दूल्हे को पहले, परिवार को बाद में पता चला-
मुंबई के गोवंडी इलाके में एक शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी. आम दूल्हे की तरह ही युवक ने शादी रचाई और अपनी पत्नी को घर ले गया, लेकिन जब दूल्हे को पता चला कि उसकी पत्नी लड़की नहीं लड़का है तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
हम सभी जानते हैं कि शादी का बंधन एक खूबसूरत बंधन होता है. हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर खूबसूरत हो, उनकी भावनाओं को समझे और उन्हें खूब प्यार दें. विवाह दो व्यक्तियों के बीच सामाजिक या धार्मिक मान्यता का एक समारोह है. ऐसे में यह शादी ख़ूब सुर्खिया बटोर रही हैं.
पहले प्यार का इजहार फिर शादी-
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कपल की मुलाकात मुंबई में कॉलेज के दौरान हुई थी और उसके बाद धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. मुंबई के कॉलेज में इनका प्यार काफी आगे बढ़ा फिर बात शादी तक पहुंच गई. साथ ही दोनों के परिवार वाले भी शादी के लिए राजी हो गए. उसके बाद दोनों की शादी काफी धूमधाम से हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ साल पहले दोनों ने 25 जनवरी को शादी की थी.
सुहागरात के वक्त दुल्हन को देख पति रह गया हैरान-
परिवार की मौजूदगी में बड़ी धूमधाम से शादी होने के बाद दूल्हे को पता चला कि दुल्हन लड़की नहीं लड़का है. शादी के बाद सुहागरात के दौरान दुल्हन ने अपने पति को हर्निया का बहाना बनाकर शारीरिक संबंध बनाने से रोक दिया. शादी के कुछ दिन बाद तक यह मामला चलता रहा.
हालांकि, शादी के कुछ दिनों बाद घरवालों ने दोनों को हनीमून के लिए कुल्लू भेजा. कुल्लू जाने के बाद दुल्हन काफी परेशान थी. बता दें कि हनीमून ट्रिप के दौरान पति को पता चला कि उसकी पत्नी लड़की नहीं बल्कि लड़का है.
यह जानकर लड़का भी हैरान रह गया क्योंकि दुल्हन ने लड़के को कहा कि वेजिनोप्लास्टी ऑपरेशन के कारण उसके शरीर में यह बदलाव आया है. दुल्हन ने लडके को आगे कहा कि अगर वो किसी को भी इसके बारे में बताया तो वह आत्महत्या कर लेगी.
मेडिकल जांच के बाद मांगा तलाक-
हालांकि इस घटना के बाद लड़का चुप रहा और किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन शादी के इतने साल बाद भी कोई संतान नहीं हुई तो परिवार वाले लड़के से पूछताछ करने लगे, अंत में लड़का ऊब गया और उसने अपने परिवार के सदस्यों को सब कुछ बता दिया. जिसके बाद लडके ने मेडिकल जांच की मांग की तो लड़की तलाक की मांग करने लगीं. फिलहाल यह शादी अब थाने तक पहुंच गई है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.