राजस्थान में टला बड़ा हादसा! ट्रेन पटरी से उतरी, इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें रद्द


स्टोरी हाइलाइट्स

Rajasthan Train Accident: राजस्थान में बालोतरा जिले के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के पटरी से उतने से हादसा होते-होते टल गया...!!

Rajasthan Train Accident: राजस्थान में कुछ ही घंटों पहले एक बड़ा रेल हादसा टला और अब दूसरे हादसे की खबर भी सामने आ गई. दरअसल, बालोतरा जिले के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के पटरी से नीचे उतरने के कारण हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के मुताबिक, डेमो ट्रेन जोधपुर से पालनपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान पटरी पर गाय के आ जाने से इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया.

जिससे ट्रेन का डिब्बा अचानक पटरी से नीचे उतर गया. इसके बाद वहां यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के कारण ट्रेन में सवार किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. इस हादसे के बाद सभी यात्री तुरंत ट्रेन से नीचे उतर गये.

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे चौकी समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन के पटरियों से उतरने की जांच पड़ताल शुरू कर दी. ख़बरों के अनुसार, यह ट्रेन जोधपुर से कल शाम 7 बजे चली, जो देर रात हादसे का शिकार हुई. फिर पटरी से नीचे उतरे कोच को ट्रैक पर चढ़ाने की कवायत शुरू की गई है. 

इस रूट की ये ट्रेनें रद्द की गई-

वहीं, राजस्थान के अजमेर में आज सुबह ही अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के चार डिब्बे करीब 7.50 बजे मदार रेलवे यार्ड पर सेफ्टी ब्रेक जारी करते समय रोलओवर के कारण पटरी से उतर गए. रेलवे अधिकारी और डीआरएम मौके पर हैं और चारों डिब्बों को पटरी पर लाने का काम चल रहा है.

इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 14893 जोधपुर-पालनपुर दिनांक 24.12.23 को समदड़ी पर संछिप्त रूप से समाप्त और समदड़ी-पालनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 14894 पालनपुर-जोधपुर दिनांक 25.12.23 को पूर्णतः रद्द रहेगी.