मुरैना शराब कांड: सरकार ने घटना की जांच के लिए किया 3 सदस्यीय समिति का गठन
मुरैना शराब कांड: सरकार ने घटना की जांच के लिए किया 3 सदस्यीय समिति का गठन
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब का सेवन करने से 20 लोगों की हुई मौत के बाद सरकार ने घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना की घटना के संबंध में आज अपने निवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। जिसमे उन्होंने कहा कि, यह अत्यंत दुखद और अमानवीय घटना है। कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिये हैं और जांच अभी चल रही है। ऐसी घटनाओं में दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जायेगा।
Morena spurious liquor deaths: Madhya Pradesh Government constitutes a three-member committee to investigate the incident pic.twitter.com/WuBfziO3at
— ANI (@ANI) January 13, 2021
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अवैध शराब के विरुद्ध प्रदेश में अभियान चलाया जायेगा।
ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार शासकीय अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 13, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अवैध शराब के विरुद्ध प्रदेश में अभियान चलाया जायेगा। ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार शासकीय अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री, बेंगलूर में खुला पहला ऑफिस