लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज दूसरा दिन रहा। राहुल गांधी ने बीजेपी पर 'मणिपुर में भारत माता की हत्या' का आरोप लगाया। इसी दौरान बीजेपी की 22 महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर महिला सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है।
महिला सांसदों का कहना है, कि राहुल गांधी ने सदन से जाते समय महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस की शिकायत में ये भी कहा गया है कि राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी की ओर भद्दे इशारे किए।
अब इन महिला सांसदों की मांग है, कि सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर जांच की जाए और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अब इस आधार पर राहुल गांधी पर कार्रवाई हो सकती है।
लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने जानकारी दी है कि सदन के भीतर अभद्र व्यवहार को लेकर विचार चल रहा है, सभी से बातचीत के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।