नकुलनाथ अब कांग्रेस के नहीं सिर्फ छिंदवाड़ा के सांसद, सामने आया बड़ा बदलाव


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की ख़बरें पकड़ती जा रही तूल..!!

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें ज़ोर पकड़ती जा रही है। कमलनाथ और नकुलनाथ के अचानक दिल्ली जाने के बीच अब नकुलनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस से दूरी बना ली है।

नकुलनाथ के सोशल मीडिया पर उनके नाम के आगे केवल मेंबर ऑफ पार्लियामेंट छिंदवाड़ा एम.पी. लिखा दिख रहा है। इसके बाद से कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों के ही पार्टी छोड़ भाजपा का हाथ थामने की ख़बरें तूल पकड़ती जा रही है।

इन सभी अटकलों के बीच कमलनाथ के X हैंडल पर अभी भी पूर्व अध्यक्ष मप्र कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश लिखा हुआ है।

आपको बता दें, पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा का दौरे पर थे लेकिन वे अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द करके दिल्ली जा रहे है। कमलनाथ के आनन-फानन दिल्ली जाने के फ़ैसले को लेकर अब चर्चा शुरु हो गई है। कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ और कुछ कांग्रेस विधायकों के भी दिल्ली जाने की खबर है। 

इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यूं अचानक दिल्ली जाने का फ़ैसला करने के पीछे कोई बड़ा कारण तो नहीं है। कहीं कोई बड़ा फैसला नकुलनाथ और कमलनाथ अपने सियासी भविष्य को लेकर तो नहीं करने जा रहे।

हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का ये बयान भी सामने आया था, कि कांग्रेस द्वारा भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार से जिन्हें पीड़ा हुई है, उनके लिए भाजपा के दरवाजे खुले हुए हैं।   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के इस बयान से एक बार फिर प्रदेश के सियासी गलियारे में हलचल मच गई थी।