Mizoram Election 2023 Result Date: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब कल यानी तीन दिसंबर को जब नतीजों का इंतजार है तो एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
दरअसल, मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम की तारीख बदल दी गई है. चुनाव आयोग ने कहा कि अब मिजोरम विधानसभा के लिए वोटों की गिनती (मतगणना) कल रविवार 3 दिसंबर के बजाय सोमवार 4 दिसंबर को होगी.
क्यों किया तारीख़ में बदलाव?
चुनाव आयोग ने बताया कि रविवार का दिन मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस कारण तारीख़ में बदलाव किया गया है. कई लोगों ने हमसे तारीख बदलने की अपील भी की थी.
बता दें कि मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था. मिजोरम में हुए चुनाव के नतीजे भी कल 3 दिसंबर को ही जारी होने थे. जिस दिन राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे. हालांकि, अब यहां नतीजे 4 दिसंबर को आयेंगे.
ईसाई समुदाय के लिए रविवार का दिन विशेष-
कल 3 दिसंबर को रविवार है. ईसाई समुदाय के लोग विशेष रूप से रविवार को चर्च जाते हैं. इस कारण तारीख़ में बदलाव किया गया है. राज्य में 87 फीसदी आबादी ईसाई है. लोग अपील कर रहे थे कि रिजल्ट की तारीख बदली जाए. इस बीच, कांग्रेस ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने फैसला लेने में इतनी देर क्यों की?
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राजनीतिक दलों ने मिजोरम में चुनाव नतीजों की तारीख बदलकर 4 दिसंबर करने को कहा था. एक महीने पहले भी यही मांग की गई थी, लेकिन चुनाव आयोग चुप रहा. अब यह तारीख नौबत आने पर आगे बढ़ा दी गई है. इतना सरल और स्पष्ट कदम उठाने में देरी क्यों की गई.