उत्तर प्रदेश में एसटीएसएफ को एक बड़ी क़ामयाबी मिली है। यूपी एसटीएफ ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत तीन आतंकियों को नेपाल की सीमा के पाल महाराजगंज ज़िले से गिरफ्तार किया है। ये लोग ISI की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
यूपी STF के मुताबिक, कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से नेपाल सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाले हैं। ये लोग भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। बताया गया है कि इन्हें ISI की मदद से हिजबुल मुजाहिदीन के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण भी मिला है।