अब अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन ऑनलाईन पोर्टल पर लेकर निपटाये जायेंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पोर्टल पर मृत या लापता शासकीय सेवक के आश्रित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे। इसमें सभी सरकारी कार्यालय सम्मिलित किये गये हैं..!!

भोपाल: राज्य सरकार अब अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन ऑनलाईन लेगी। इसके लिये एमपी इलेक्ट्रानिक विकास निगम के माध्यम से पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से ही अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण निर्धारित समयावधि में निपटाये जायेंगे। इस पोर्टल पर मृत या लापता शासकीय सेवक के आश्रित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे। इसमें सभी सरकारी कार्यालय सम्मिलित किये गये हैं।

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी कार्यालय प्रमुखों को नये निर्देश जारी किये हैं। पोर्टल के माध्यम से आने वाले आवेदनों का संबंधित सरकारी कार्यालय में सत्यापन एवं जांच होगी तथा इसके बाद आगामी निर्णय के लिये उच्च स्तर पर प्रकरण अग्रेषित किया जायेगा। उच्च स्तर पर निर्णय होने पर आवेदक को ई-हस्ताक्षर से ऑनलाईन आदेश पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगा। 

इस संबंध में सरकारी कार्यालयों के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य 8 अप्रैल से प्रारंभ किया जा रहा है जो 9 अप्रैल तक चलेगा। सभी विभागों के लिये इसमें प्रशिक्षण अर्जित करने का समय भी दिया गया है तथा यह प्रशिक्षण वल्लभ भवन में दिया जायेगा।