पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग जारी है। प्रारंभिक रुझान में इमरान खान की पार्टी बढ़त पर है। 266 में से 34 सीटों के रिजल्ट घोषित हुए हैं इनमे इमरान समर्थक 12 और बिलावल भुट्टो की पार्टी के 8 उम्मीदवार जीते हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मनसेहरा सीट से चुनाव हार गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप ने उन्हें करारी शिकस्त दी है। शहजादा गस्तासाप को 74,713 वोट मिले, जबकि नवाज को 63,054 वोट से संतोष करना पड़ा।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लाहौर से एनए 123 सीट 63,953 वोटों के साथ जीत ली है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 266 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। बाकी सीटें रिजर्व हैं।
पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है। इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि इमरान खान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चल रही ख़बरों के मुताबिक़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी 47-47 सीटों पर आगे हैं। रुझानों के मुताबिक मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) 4-4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।