हाल ही में China ने Pakistan को टेक्टिकल न्यूक्लियर हथियार बनाने में मदद की है| जो छोटे इलाकों में जल्दी तबाही फैलाने में मदद करते है| लेकिन, अब China ने कहा कि Pakistan ने आतंकवाद (Terrorism) को दूर करने के लिए जबरदस्त काम किया है|
China ने कहा कि, "आज संसार की सेफ्टी सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है| इसमें किसी एख देश को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते है| हमें लगता है कि Pakistan America का दुश्मन नहीं है| बल्कि Covid और आतंकवाद (Terrorism) का सबसे बड़ा दुश्मन बना हुआ है|
हाल ही में मुंबई (Mumbai) और पठानकोट (Pathankot) के हमले को लेकर भारत (India) और America ने Pakistan को चेताया था| साथ ही, बयान जारी किया था कि अब आतंकी हमलों पर लगाम लगा देनी चाहिए| बता दें कि 9 और 10 सितंबर को आतंकवाद (Terrorism) की 17वीं बैठक में जहां सभी देशों के रक्षा मंत्री भी मौजूद थे| इस बैठक में सुरक्षा और आतंकवाद (Terrorism) के मुद्दों को उठाया गया| साथ ही, America ने भारत (India) को हर तरीके से साथ देने का वादा किया है|