Parliament Budget Session 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है. बुधवार (31 जनवरी) को सत्र शुरू होने के बाद गुरुवार यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सरकार का आखिरी केंद्रीय अंतरिम बजट संसद में पेश करेंगी. ये बजट सत्र बुधवार 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा.
इस बजट सत्र की शुरुआत बुधवार (31 जनवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद से होगी. राष्ट्रपति ने आज दोनों सदनों लोकसभा-राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस संबोधन के बाद केंद्र सरकार संसद में इकोनॉमिक सर्वे की रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद अगले दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. पिछले तीन बजटों की तरह ही इस बार का अंतरिम केंद्रीय बजट भी पेपर लैस होगा.
राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- सच हुआ राम मंदिर का सपना
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जॉइंट सेशन के लिए संसद के सदन में पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जॉइंट सेशन को संबोधित कर रही हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये नए सदन में उनका पहला संबोधन हैं. उन्होंने इस दौरान सरकार के पिछले पांच साल के काम बताए और कहा कि ये आजादी के अमृतकाल की शुरुआत है.
मोदी सरकार के कामकाज गिनाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा सदियों से थी, जो कि आज सच हो चुका है. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर शंकाएं थीं, आज वे इतिहास हो चुकी हैं. बीते सालों में विश्व ने दो बड़े युद्ध देखे और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना भी किया. ऐसे वैश्विक संकटों के बावजूद मेरी सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा, सामान्य भारतीय का बोझ नहीं बढ़ने दिया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आगे बताया कि आज दुनिया के कुल रियल टाइम डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत भारत में होता है. पिछले महीने UPI से रिकॉर्ड 1200 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं. इसके तहत 18 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लेनदेन हुआ है.
देंखें लाइव: