PM Modi राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, चंद पलों में भूमि पूजन करेंगे
PM Modi ने हनुमानगढ़ी में भगवान बजरंग बली की पूजा की और वहां से राम जन्मभूमि के लिए निकलकर सिर्फ दो ही मिनट में राम जन्मभूमि पहुंच गए| इस समय PM Modi रामलला के दर्शन कर रहे हैं और ये पल बेहद भावुक कर देने वाला है|
PM Modi अभी-अभी हनुमानगढ़ी पहुंचे हैं और यहां वो भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे और उनकी आरती करेंगे| PM Modi मंदिर के प्रांगण में पहुंच चुके हैं और वहां उन्होंने बजरंग बली के सामने शीश नवाया| कोरोना संकट के कारण उन्हें टीका भी नहीं लगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर में कुछ दान भी चढ़ाया है|