PM मोदी ने दी बिहार को बड़ी सौगात, दरभंगा में AIIMS को मिली कैबिनेट की मंजूरी


स्टोरी हाइलाइट्स

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की तरफ से बिहार को एक और सौगात देने का ऐलाव कर दिया गया है. मोदी कैबिनेट से आज दरभंगा में एम्स को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि 1264 करोड़ की लागत से बनने वाले दरभंगा एम्स का निर्माण मोदी सरकार ने 48 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. खबरों की मानें तो कुछ दिन पहले ही वित्त मंत्रालय ने एम्स निर्माण में आने वाली लागत को हरी झंडी दिखा दी थी. प्राइमरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा एम्स अस्पताल में 750 बेड की सुविधा दी जाएगी. इस प्रोजेक्ट में 1264 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी और इसे 48 महीने के अंदर बनाया जाएगा. बताते चले कि बीते दिनों पहले ही दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से एम्स के निर्माण कार्य समीक्षा करने की अपील की थी. अश्विनी चौबे ने बताया- दरभंगा एम्स को लेकर वित्त मंत्रालय के व्यय वित्त समिति से हरी झंडी मिल गई है.