राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की मिली अनुमति, अब लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए होंगे रवाना 


स्टोरी हाइलाइट्स

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सियासी घमासान के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है. अब राहुल गांधी.......

राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की मिली अनुमति, अब लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए होंगे रवाना    नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सियासी घमासान के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है. अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी गई है. यूपी सरकार ने इसकी जानकारी दी है. राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ पहुंच रहे हैं. वहां से लखीमपुर खीरी जाएंगे. प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है. राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ पहुंच रहे हैं.     इससे पहले रविवार को लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी थी. किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, संजय सिंह और अन्य ने लखीमपुर जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें अलग-अलग जगहों पर गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर सीतापुर में रखा गया.   https://twitter.com/ANINewsUP/status/1445668103904382985?s=20   राहुल गांधी ने कहा, मैं दो लोगों के साथ जाना चाहता हूं :     राहुल गांधी के आज लखीमपुर के लिए रवाना होने की घोषणा के बाद से ही लखनऊ में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राहुल गांधी ने दिल्ली से लखनऊ के लिए फ्लाइट पकड़ ली है ,वह अब जल्द ही लखनऊ पहुचने वाले हैं. लखनऊ से उन्होंने लखीमपुर जाने की बात कही है. पहले राहुल गांधी को लखनऊ से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. यह बात सामने आ रही थी लेकिन अब राहुल गांधी को लखनऊ में नहीं रोका जाएगा. इससे पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर पांच से ज्यादा लोग लखीमपुर जा रहे हैं तो अनुच्छेद 144 का उल्लंघन होगा लेकिन हम सिर्फ अपने दो मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर जा रहे है.   https://twitter.com/RahulGandhi/status/1445611226944270336?s=20