ED Raid: राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए जयपुर से गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर लिखा, जयपुर में ED का अफसर 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है. इसलिए मैं बार-बार कह रहा हूं कि गलियों-गलियों में घूम रहे इन ED अफसरों की गाड़ी की जरूर जांच की जाए. छापों की आड़ में कहीं ये "कमल छाप के स्टार प्रचारक" बनकर तो नहीं घूम रहे हैं?

वहीं, कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर तंज कसते हुए लिखा, राजस्थान में ED के अधिकारी घूस लेते पकड़े गए. राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो ने ED अधिकारी नवल किशोर मीणा और उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा को गिरफ्तार किया है. ये दोनों 15 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए. ये ED से जुड़े एक मामले को रफा-दफा करने के लिए 17 लाख की घूस मांग रहे थे.

ख़ैर, कांग्रेस इस खबर के ज़रिये बीजेपी और ED को इसलिए भी घेरने का प्रयास कर रहीं हैं क्योंकि बीते लंबे समय से ईडी की छापेमारी कर राज्यों में विपक्षी नेताओं पर जारी हैं. कांग्रेस भी आरोप लगाती रहीं हैं कि ये छापेमारी बीजेपी के इशारे पर हो रहीं हैं.