Ram Mandir Bhoomi Pujan: PM मोदी 12 बजकर 40 मिनट पर रखेंगे राम मंदिर की आधारशिला, जानिए Full Update


स्टोरी हाइलाइट्स

Ram Mandir Bhoomi Pujan: PM मोदी 12 बजकर 40 मिनट पर रखेंगे राम मंदिर की आधारशिला, जानिए Full Update रामभक्तों का बरसों का इंतजार खत्म होने वाला है| राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर तैयारियां पूरी हुईं| अयोध्या (Ayodhya) में मीलों पहले से ही राजमार्गों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगी हुई हैं, जहां लिखा है कि PM Modi भूमिपूजन करेंगे. PM Modi 12 बजकर 40 मिनट पर राम जन्मभूमि पर राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे| PM Modi का Minute To Minute कार्यक्रम. PM Modi सुबह 9.35 बजे दिल्ली (Delhi) से लखनऊ (Lucknow) के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे और सुबह 10.35 बजे लखनऊ(Lucknow) एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग होगी| सुबह 10.40 बजे लखनऊ(Lucknow) एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अयोध्या (Ayodhya)  के लिए निकलेंगे| सुबह 11.30 बजे केएस साकेत पीजी कॉलेज(KS Saket PG Collage) पहुंचेंगे, इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर के लिए निकलेंगे| सुबह 11.40 से 11.50 बजे तक हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा करेंगे दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेंगे| 12 से 12.10 बजे तक भगवान रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे| दोपहर 12.15 से 12.25 के बीच पारिजात के पौधे का पौधारोपण करेंगे. यहां से PM Modi भूमि पूजन स्थल पर जाएंगे. शुभ मुहूर्त यानी आभिजात मुहूर्त में PM Modi भव्य राम मंदिर की नींव रखेंगे| 12.30 से 12.40 बजे के बीच भूमि पूजन होगा. इसके बाद PM Modi बुलेटप्रूफ (Bulletproof) पंडाल में पहुंच जाएंगे, जहां एक भव्य मंच बना है इस मंच पर दोपहर 12.45 से दोपहर 2 बजे तक रहेंगे| PM Modi के साथ मंच पर RSS प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी मौजूद रहेंगे| Uttar Pradesh की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी आदित्यनाथ भी मंच पर रहेंगे| दोपहर 2.15 बजे साकेत पीजी कॉलेज (KS Saket PG Collage) पहुंचकर हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.10 बजे लखनऊ(Lucknow) एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली(Delhi) के लिए निकलेंगे|