Delhi Excise Policy Case: संजय सिंह को बड़ा झटका! दिल्ली आबकारी नीति मामले में नहीं मिली जमानत


स्टोरी हाइलाइट्स

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली की नई शराब नीति घोटाला मामले में AAP नेता संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. जानिए कैसे?

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली की नई आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को शुक्रवार यानी 22 दिसंबर के दिन बड़ा झटका लगा.

दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में आप नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत दस जनवरी तक बढ़ा दी है. इससे पहले कोर्ट ने 11 दिसंबर को न्यायिक हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ाई थी.

ईडी ने इसी साल चार अक्टूबर को कई घंटों की छापेमारी और पूछताछ के बाद आप नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. उन पर ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की नई शराब नीति में कई गड़बड़ियां थी. नीति के जरिए शराब डीलरों से कथित तौर पर पैसा लेकर उन्हें फायदा पहुंचाया गया. जिसमें आप पार्टी के कई नेता भी शामिल हैं.