महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब भक्त बाबा को जल भी चढ़ा सकेंगे


Image Credit : X

प्रतिदिन बाबा महाकाल के दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन वो महाकाल को जल नहीं चढ़ा पाते थे। लेकिन अब महाकाल के भक्तों के लिए खुशख़बरी आई है। अब बाबा महाकाल के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालु जल भी चढ़ा सकेंगे।

जानिए श्रद्धालु कहां से जल चढ़ा सकेंगे

अब फिर से श्रद्धालु कार्तिकेय मंडप से भगवान श्री महाकालेश्वर को जल चढ़ा सकेंगे। इसके लिए मंदिर समिति ने दो जल पात्र रखे हैं, जब भक्त जल पात्र में डालेंगे तो वो जल सीधे शिवलिंग पर अर्पित होगा। यह व्यवस्था शुक्रवार से शुरू हो गई है।

दोनों पात्रों में से पहला सभा मंडपम में और दूसरा कार्तिकेय मंडपम में स्थापित किया गया है। उक्त स्थान पर स्थापित जल पात्र में श्रद्धालु जल चढ़ाएंगे। यहीं से श्रद्धालु प्रवेश करते हैं। श्रद्धालु सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक भगवान महाकाल को जल चढ़ा सकेंगे, इसके लिए मंदिर समिति अधिक जल और लोटा भी उपलब्ध कराएगी।

भक्तों द्वारा चढ़ाया जाने वाला जल मंदिर के गर्भगृह में स्थापित अभिषेक पात्र के माध्यम से पाइप के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया जाएगा ताकि महाकाल के भक्तों को कोई परेशानी न हो।