स्टोरी हाइलाइट्स
सोनू सूद ने देशभर में करीब 18 ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया है.कोरोना की दूसरी लहर में सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं. Sonu Sood
Indore में Oxygen Plant लगवाएंगे Sonu Sood ,ऑक्सीजन की Shortage को जड़ से खत्म करने का किया वादा
https://youtu.be/zPqyFdtP1_8
सोनू सूद ने देशभर में करीब 18 ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया है.कोरोना की दूसरी लहर में सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं.और अभिनेता सोनू सूद ने संकट काल के समय यह निर्णय लिया है.कि वह 18 प्लांट पूरे देश भर में लगवाएंगे.इसकी शुरुआत वह नेल्लोर और कुरनूल ,मैंगलोर,आंध्र प्रदेश,कर्नाटक से कर रहे हैं.उन्होंने बताया तमिलनाडु,पंजाब,उत्तराखंड,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश,बिहार,राजस्थान,मध्यप्रदेश और कई अन्य राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने हैं|
Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.