भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है। तीसरे मुकाबले में पिच ने टीम इंडिया की चुनौती बढ़ा दी है।
यह मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम की जी पिच पर खेला जान है उस पर घास भी है और उछाल भी। इस कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क के सामने जिस तरह भारतीय बल्लेबाज़ों ने समर्पण किया था उसे देखते हुए टीम इंडिया को चिंता बढ़ गई है।
चेन्नई में सोमवार को बारिश हुई थी लेकिन आज बारिश की आशंका नहीं है। अगर हल्की-फुल्की बारिश होती है तो भी कुछ ओवर्स काम कर मैच को पूरा करवाया जाएगा। जिससे सीरीज का फैसला हो सके।
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो सकती है।
साल के अंत में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम मानी जा रही है। इस मैदान पर दोनों टीमें पांच साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम एक ही जीत सकी।