World Cup 2023:  मुकाबलों के लिए 12 शहर तय, यहां होगा मेगा फाइनल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

यह पहली बार है जब भारत अकेले ही वनडे विश्वकप की मेजबानी करता नजर आएगा..!

भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप 2023 के मैचों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है लेकिन अब इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये शहरों का नाम भी फिक्स हो गए हैं। यह पहली बार है जब भारत अकेले ही वनडे विश्वकप की मेजबानी करता नजर आएगा। 

आईसीसी ने वनडे विश्वकप की तारीखों का खुलासा किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वनडे विश्वकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और 46 दिनों तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा जिसके लिये बीसीसीआई ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को शॉर्टलिस्ट किया है। 

इसके अलावा बीसीसीआई नें 3 प्लेऑफ समेत कुल 48 मैचों की मेजबानी के लिये अहमदाबाद समेत बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया है।