टीम इंडिया चेन्नई में खेला गया तीसरा और निर्णायक वन डे मैच हार गई है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वन डे सीरीज़ भी जीत ली है।
इस मैच में भी टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ज़ीरो के स्कोर पर आउट हो गए थे। इस तरह सूर्य कुमार लगातार तीसरी बार ज़ीरों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह की बहस ने जन्म ले लिया है।
कई यूजर्स सूर्यकुमार यादव के समर्थन में उतर आए हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स उनकी बल्लेबाज़ी पर सवाल उठा रहे हैं।
कुनाल यादव ने लिखा- मैं सूर्य कुमार यादव का भी समर्थन करता हूं। अगर केएल राहुल लगातार 3 बार डक करते हैं?
@Profdilipmandal नाम के यूजर का कहना है, कि 32 साल में पहली बार वन-डे में लेते हो। दो मैच में नहीं चला तो तीसरे में उससे सातवें नंबर पर बैटिंग कराते हो। टीम में जगह को लेकर बेफ़िक्री नहीं। कॉन्फ़िडेंस तोड़ने का षड्यंत्र। सूर्य कुमार यादव को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में घेर लिया है। उसके लिए प्रार्थना कीजिए।
@LoyalSachinFan का कहना है, कि सूर्य कुमार यादव और मजबूती से वापसी करेंगे। हम तुममे विश्वास करते है।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 269 रन बनाने में सफल रही थी, मिचेल मार्श 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए थे। जवाब में भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बदौलत अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन टीम इंडिया विकेट गंवाती रही और 21 रनों से मुकाबला हार गई।