मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री जयश्री रमैया की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटका मिला शव

स्टोरी हाइलाइट्स
Famous Kannada actress Jayashree Ramaiah has a suspicious death. Jaishree's body was found hanging at his residence in Bangalore.
मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) की संदिग्ध मौत हो गई है। बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर जयश्री का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। अभिनेत्री ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। लेकिन ये खुदकुशी है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
https://twitter.com/TheQuint/status/1353674796542918661?s=20
खबर के अनुसार, अभिनेत्री जयश्री रमैया बीते काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दे कि जयश्री रमैया आज 25 जनवरी सोमवार दोपहर को मृत पाई गईं। वे बेंगलुरु में रह रही थीं।