पुलवामा में टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित की हत्या..! TRF आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी


स्टोरी हाइलाइट्स

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बाजार जा रहे कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया...!!

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है. यहां बैंक के सुरक्षा गार्ड संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

वहीं, घटना के बाद से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है.

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा के अल्पसंख्यक संजय शर्मा नाम के एक नागरिक पर स्थानीय बाजार जाते समय गोलीबारी की. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके गांव में एक सशस्त्र गार्ड भी तैनात किया गया था. अब इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि आतंकियों की गोली का शिकार बने संजय शर्मा बैंक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे.

कश्मीरी पंडित की हत्या पर महबूबा मुफ्ती का बयान-

तो वहीं, इस टारगेट किलिंग की घटना पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन घटनाओं से बीजेपी को ही फायदा होता है. चाहे वह हरियाणा में हो या कश्मीर में..! यहां बीजेपी अल्पसंख्यकों की जान की रक्षा करने में विफल रही.

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, वे केवल घाटी में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए अल्पसंख्यकों का उपयोग करते हैं. बीजेपी इस तरह की घटनाओं का इस्तेमाल देश में मुसलमानों की छवि खराब करने के लिए करती है. मैं इस कृत्य की निंदा करती हूं. यह कश्मीरी लोगों का व्यवहार नहीं है. ये सभी कार्य सरकार की विफलताओं को दिखाते हैं.