ओरक्सा एनर्जीस ने लांच की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिये फीचर्स-कीमत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कंपनी ने इसकी कीमत 3.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी है और इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है..!

ओरक्सा एनर्जीस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी है। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप का दावा है कि बाइक फुल चार्ज करने पर 221 किलोमीटर की रेंज देती है। प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में इसका मुकाबला अल्ट्रावायलेट एफ 77 से होगा। कंपनी ने इसकी कीमत 3.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी है और इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। 

पहले 1000 कस्टमर्स के लिए बुकिंग अमाउंट 10,000 रुपए तय की गई है, इसके बाद बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपए तक बढ़ जाएगा। ओरक्सा बाइक की डिलीवरी अप्रैल 2024 से अलग-अलग फेज में करेगी, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से होगी । 

मेंटिस के लुक्स की बात करें तो इसमें एक यूनिक रुडिजाइन, एक स्कल्प्ड टैंक और ट्विन प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप के साथ एक एंग्युलर डिजाइन मिलता है। ओरक्सा का दावा है कि 182 केजी वेट के साथ मेंटिस अपने सेगमेंट में सबसे हल्की बाइक है। मेंटिस में स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है और यह दो कलर ऑप्शन - अर्बन ब्लैक और जंगल ग्रे में अवेलेबल होगी। बाइक ऑल- एल्युमीनियम एयरोस्पेस ग्रेड अलॉय फ्रेम और सबफेम पर डिजाइन की गई है। ई-बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती हैं।