इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में बंपर कटौती, जानें- कितने रुपयों की होगी वचत


स्टोरी हाइलाइट्स

इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में भारी कटौती कर दी है...!!

यदि आप भी एक किफायती और कम बजट में सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए सबसे सहीं है. Ola Electric से लेकर Ather Energy तक कई दिग्गज प्लेयर्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में भारी कटौती कर दी है.

इसके अलावा कुछ ब्रांड्स अपने स्कूटरों पर बंपर डिस्काउंट और बेनिफिट्स भी ऑफर कर रहे हैं, जिनसे आप 36,900 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

देखें लिस्ट

Ola ने अपने S1 रेंज की कीमतों में 25,000 रुपये की कटौती की घोषणा की है और ये नई कीमतें केवल फरवरी महीने तक के लिए ही लागू रहेंगी. Ola S1 X+ की कीमत पहले 1.09 लाख रुपये थी, जो कि अब इस कटौती के बाद महज 84,999 रुपये हो गई है. वहीं, Ola S1 Air मॉडल की कीमत 1.19 लाख रुपये से घटाकर 1.05 लाख रुपये कर दी गई है.

इसके अलावा Ola S1 Pro मॉडल की कीमत पहले 1.48 लाख रुपये थी जो कि इस कटौती के बाद महज 1.30 लाख रुपये हो गई है. Ather Energy ने भी अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल 450S पर भारी कटौती का ऐलान किया है, इसकी कीमत 1,29,999 से घटाकर 1,09,999 रुपये कर दी गई है.

हीरो मोटोकॉर्प अपने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 36,900 रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है, ये स्कूटर अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. Okaya EV ने अपने स्कूटर रेंज पर 18,000 रुपये तक की कटौती की है जो 29 फरवरी 2024 तक वैध रहेंगे. ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल अब 74,899 रुपये से शुरू होते हैं.