Nokia G42 5G: बजट रेंज में नया वेरिएंट लॉन्च, जानिये फीचर्स और कीमत 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 2GB वर्चुअल रैम की सुविधा..!! 

नोकिया ने Nokia G42 5G का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस फोन का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। 

इस वेरिएंट में यूज़र्स को 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा। इस वेरिएंट में यूज़र्स को 2GB वर्चुअल रैम की भी सुविधा मिलेगी। इस नए वेरिएंट को यूज़र्स 8 मार्च से अमेज़न के प्लेटफॉर्म्स से खरीद पाएंगे। 

नोकिया के इस फोन में 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में प्रोसेसर के लिए  Qualcomm Snapdragon 480+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU के साथ आता है। 

नोकिया ने अपने इस फोन के दो वेरिएंट सितंबर 2023 में लॉन्च किये थे। एक वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसके साथ 5GB वर्चुअल रैम की भी सुविधा मिलती है। इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।