शादी से पहले दांतों की सर्जरी करवाने गया था लड़का, डेंटल क्लिनिक में हुई मौत


स्टोरी हाइलाइट्स

Shocking News: अपनी शादी की तैयारी कर रहे 28 साल के बिजनेसमैन की एक डेंटल क्लिनिक में एनेस्थीसिया के ओवरडोज से मौत हो गई. यह घटना 16 फरवरी की है..!!

Shocking News: हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर FMS इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक में डेंटल प्रोसीजर के दौरान 28 साल के बिजनेसमैन लक्ष्मी नारायण विंजाम की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मी नारायण विंजाम ने शादी से पहले अपनी मुस्कान बढ़ाने के लिए डेंटल प्रोसीजर बुक किया था. इसके लिए वह 16 फरवरी को अकेले 'स्माइल डिजाइनिंग' प्रोसीजर के लिए जुबली हिल्स के रोड नंबर-37 स्थित FMS इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक गया था.

हालांकि, शाम को जब लक्ष्मी नारायण के पिता विंजाम रामुलु ने फोन कॉल किया तो क्लिनिक के कर्मचारियों ने बताया कि उनका बेटा इस प्रोसीजर के दौरान बेहोश हो गया है. इसके बाद जब लक्ष्मी नारायण को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

जुबली हिल्स पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली. जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया कि 16 फरवरी को प्रोसीजर के दौरान एनेस्थीसिया दिए जाने के बाद उनका बेटा बेहोश हो गया था और ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई.

फ़िलहाल, पुलिस ने मृतक लक्ष्मी नारायण विंजाम के परिवार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत FMS इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस बयानों के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.