Unlock 4: मध्य प्रदेश में खुलेंगे सभी मंदिर और मॉल, रविवार का लॉकडाउन भी खत्म


स्टोरी हाइलाइट्स

Unlock 4: मध्य प्रदेश में खुलेंगे सभी मंदिर और मॉल, रविवार का लॉकडाउन भी खत्म मध्य प्रदेश में अब रविवार को भी लॉकडाउन नहीं होगा। यह निर्णय सोमवार को राज्य सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन के आधार पर किया है। सभी कारखानों में अब 100 फीसद क्षमता के साथ काम होगा। 21 सितंबर से नौवीं से 12वीं तक के छात्र शिक्षक से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जा सकेंगे। 30 सितम्बर तक समस्त शासकीय/अशासकीय स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा 9-12 वीं कक्षा के विद्यार्थी 21 सितम्बर से अभिभावकों की लिखित स्वीकृति के बाद नियम के मुताबिक स्कूल जा सकेंगे। https://twitter.com/drnarottammisra/status/1300437973951893504?s=19 गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की अनलॉक-4 की गाइडलाइन के आधार पर राज्य सरकार ने तय किया है कि अब रविवार को भी लॉकडाउन नहीं होगा। यदि कहीं लॉकडाउन करने की नौबत भी आती है तो केंद्र सरकार की अनुमति लेकर सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक इसे सीमित किया जा सकेगा। धार्मिक स्थल और मॉल खोल दिए हैं।