उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदमाशों के लिए एक बड़ा ख़तरा साबित हो रहे हैं। उन्होंने यूपी में बदमाशों की नींद हराम कर दी है। इसी के चलते यूपी के बदमाशों पर एनकाउंटर का खतरा मंडरा रहा है। मुजफ्फरनगर में जिस अंदाज़ में एक अपराधी ने सरेंडर किया है, इससे ये साबित भी हो गया है।
मुजफ्फरनगर में एक बदमाश अनोखे अंदाज में पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए मंसूरपुर थाने पहुंचा। वह सरेंडर करने के लिए गले में तख्ती डालकर पहुंचा। पुलिस ने मंगलवार रात दुदादेही दोहरे रोड से दो साथी बदमाशों के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। वह फरार हो गया था। पुलिस ने जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो वह डर गया और सरेंडर कर दिया।
बदमाश गले में तख्ती डालकर पहुंचा था। तख्ती पर लिखा था, 'योगीजी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई है।' पुलिस मामले में अन्य साथियों की तलाश कर रही है। विकास दुबे एनकाउंटर से लेकर उमेश पाल हत्याकांड के दोषियों ने साबित कर दिया है कि सरकार को बदमाशों से निपटने में कोई गुरेज नहीं है। अब मुजफ्फरनगर के एक बदमाश ने कुछ ऐसा किया है जो साबित कर रहा है कि योगीराज में बदमाशों का काफी खौफ है।'