संजय सिंह पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित, राघव चड्ढा बोले- विपक्ष के सभी सांसदों को बर्खास्त करो


स्टोरी हाइलाइट्स

मानसून सत्र के तीसरे दिन आज भी संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा जारी है. विपक्ष संसद में मणिपुर पर चर्चा और प्रधानमंत्री के जवाब की मांग पर अड़ा है..!!

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में मानसून सत्र चल रहा है. राज्यसभा में स्पीकर के निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्हें पूरे सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया. बीजेपी सांसद पीयूष गोयल की शिकायत पर यह एक्शन लिया गया.

राज्यसभा सभापति ने किया पक्षपात- AAP

राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए सदन से निलंबित करने पर AAP ने आपत्ति जताई हैं. ट्विटर पर एक पोस्ट में AAP ने लिखा, राज्यसभा सभापति ने किया पक्षपात. AAP सांसद संजय सिंह को सस्पेंड करने के खिलाफ अधिक संख्या में वॉइस वोट (Voice Vote) होने के बावजूद भी उन्हें निलंबित किया. राज्यसभा सभापति संसदीय कर्तव्यों का पालन करने में असफल साबित हुए हैं.

विपक्ष के सभी सांसदों को बर्खास्त करो- राघव चड्ढा

वहीं, AAP सांसद राघव चड्ढा ने भी संजय सिंह को सदन से निलंबित करने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, मणिपुर से तड़पती महिलाओं की आवाज़ की गूंज अगर भाजपा के नेताओं तक पहुंचाना संजय सिंह का गुनाह है, तो उन्हें ही क्यों विपक्ष के सभी सांसदों को बर्खास्त करो. लोकतंत्र में अगर सत्ता पक्ष और विपक्ष अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकता तो फिर लोकतंत्र का मतलब ही क्या रह जाता है.

राघव चड्ढा ने बताया कि सस्पेंशन के Motion पर भी पूरे सदन में मतदान होता है, जो नहीं किया गया. सत्ता पक्ष की तरफ़ देखकर निलंबित कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा, संजय सिंह अपनी जगह पर बैठेंगे और मणिपुर की आवाज उठाते रहेंगे. सभापति से अनुरोध है कि अपने फैसले पर पुनर्विचार करें, निलंबन को वापस लें.